महुआ इलाके में डेढ़ दर्जन से ऊपर पहुंची कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

महुआ इलाके में बढ़ते कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या को देखते हुए परचून व्यापार मंडल के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को रखी गई, जिसमें आम सहमति से यह निर्णय लिया गया कि मंगलवार सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक ही दुकानें खोली जाएं। इस दौरान भी व्यापारी और ग्राहक मास्क का प्रयोग करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग पूरा ध्यान कर इस बीमारी से अपने साथ ग्राहक को भी बचाने का कार्य करेगा

Jun 16, 2020 - 23:11
 0
महुआ इलाके में डेढ़ दर्जन से ऊपर पहुंची कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

महुआ दौसा

महुवा, 16 जून कोरोना महामारी के चलते एक तरफ जहां सरकार धीरे-धीरे लॉकडाउन को हटाने जा रही है, वही देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। ऐसे में आमजन मैं इस कोराना महामारी का   डर पैदा होने लगा है। जिसके चलते लोग अपने साथ अपने परिवार का भी ध्यान रखने  के साथ सावधानियां रखना शुरू कर दिया है इसी को ध्यान में रखते हुए महुआ कस्बे के परचून व्यापार मंडल ने एक ऐसा निर्णय लिया है, की जिसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम होगी। मंगलवार से महुआ कस्बे में परचून की दुकाने दोपहर एक बजे तक ही खोली गई। परचून व्यापार मंडल के अध्यक्ष मंतर शर्मा ने

 बताया कि महुआ इलाके में बढ़ते कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या को देखते हुए परचून व्यापार मंडल के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को रखी गई, जिसमें आम सहमति से यह निर्णय लिया गया कि मंगलवार सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक ही दुकानें खोली जाएं। इस दौरान भी व्यापारी और ग्राहक मास्क का प्रयोग करने के साथ  सोशल डिस्टेंसिंग पूरा ध्यान कर इस बीमारी से अपने साथ ग्राहक को भी बचाने का कार्य करेगा  उन्होंने बताया कि  आमजन के हित को देखते हुए बाजार में दुकानें अब दोपहर एक बजे तक ही खोली जाएंगी। साथ ही इस बीच आने वाले ग्राहकों को भी कोरोना से बचने की सलाह दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य बाजार, भरतपुर रोड, जयपुर रोड, तहसील रोड और मंडावर रोड की सभी दुकानें दोपहर एक बजे बाद बंद हो जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक कपड़ा व्यापार मंडल सहित अन्य व्यापारी लोग भी इस महामारी से बचाव के ध्यान में रखते हुए  इस बारे में जल्दी ही कोई निर्णय ले सकता है। ऐसे में स्थानीय पुलिस प्रशासन को जहां राहत  मिलेगी ही वही आमजन की सुरक्षा भी बनी रहेगी।

महुआ से अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow