भीषण गर्मी मे बेजुबान पंछियो के लिए 101 परिंडे लगाने का लिया संकल्प

Jun 16, 2020 - 20:51
 0
भीषण गर्मी मे बेजुबान पंछियो के लिए 101 परिंडे लगाने का लिया संकल्प

बहरोड अलवर 
बहरोड! शुभेच्छा फाउंडेशन बहरोड़ द्वारा इस भीषण गर्मी को देखते हुए 101 परिंडे लगाने का लक्षय निर्धारित किया गया।  जिसकी शुरआत आज कार्यालय संयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग में भिन्न भिन्न जगहों पर परिंडे लगा कर की गई! अध्यक्ष डॉ विजय मंडोवरा ने बताया की फसर्ट  स्टेप रेस्क्यू टीम जो कि वन्य जीवों के संरक्षण हेतु काफी समय से कार्य रत है के फाउंडर विवेक जसीवाल और उनकी टीम को भी शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाने हेतु परिंडे दिये गये, अलवर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु फ़र्स्ट स्टेप की पूरी टीम को  एन 95 मास्क भी वितरित किये गए!

सचिव अनुपमा शर्मा  ने बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य ऐसी जगह पर परिंडे लगाना है जहाँ उनकी नियमित देखभाल की जा सके और आज यहाँ पशु पालन विभाग के अधिकारियों ने इनकी देखभाल की संपूर्ण जिम्मेदारी भी ली, पशु पालन विभाग से  डॉ संजय कुमार उपनिदेशक, डॉ हेमंत पंत,डॉ राजेश चौधरी वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, नंद लाल शर्मा अनीता सैनी, ममता यादव, नीलेश भारती, मंजू शर्मा, फ़र्स्ट  स्टेप रेस्क्यू टीम से शेखर, मयंक, शुभेच्छा फाउंडेशन से राजेश शर्मा उपस्थित रहे!
 

योगेश शर्मा की रिपोर्ट 
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow