भागवत कथा सुनने से जीवन का लोक कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है ।:- महंत प्रकाश दास महाराज
सकट ,अलवर (राजेंद्र मीणा)
थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के गांव सकट नारायणपुर में त्रिदंडी स्वामी यति जी महाराज के आश्रम पर संत साईं राम महाराज के सानिध्य में विश्व शांति एवं मानव कल्याण के लिए चल रहे नव दिवसीय 21 कुंडात्मक विष्णु महायज्ञ एवं भागवत कथा में रविवार को कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर महिला श्रद्धालुओं ने बधाई गीतों पर जमकर नृत्य किया। कथा के दौरान जगन्नाथ पुरी के कथावाचक संत बोधायन महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा का वर्णन किया। वही कथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठिकाना गंगा बाग के महंत व भाजपा नेता प्रकाश दास महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से जीवन का कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। ऐसे आयोजन हमारी सनातन हिंदू संस्कृति और पौराणिक विरासत परंपराओं की मान्यता को बढ़ावा मिलता है। आश्रम में 29 मार्च को रात्रि में शास्त्रीय संगीत पद दंगल का आयोजन किया जाएगा। कथा व यज्ञ का समापन 30 मार्च रामनवमी को पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ होगा। इसी दिन आश्रम में अष्टधातु से निर्मित श्री त्रिदंडी स्वामी यति महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होने के साथ ही आश्रम में वृद्धाश्रम की नींव रखी जाएगी। इस मौके पर पंडित रूप किशोर जैमन, राजेंद्र मीणा , ब्रजमोहन योगी, कौशल शर्मा, गोपाल लाटा सकट सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी फतेह राम मीणा पूर्व सरपंच , नरसी राम मीणा पूर्व सरपंच ,मुकेश मंडावरी, दिलीप सिंह राजपूत, सुल्तान सिंह राजपूत, रेवड मल सैनी, रामबाबू शर्मा, तेजराम सैनी, गोपाल ठेकेदार, नरेश सैनी, प्रेम सिंह, मोती हलवाई प्रेम सिंह राजपूत सहित अन्य लोग मौजूद थे।