खैरथल के कथित डॉक्टर रिंकू मेहता के क्लीनिक पर छापा पुलिस थाने में मामला दर्ज

Sep 26, 2020 - 20:19
 0
खैरथल के कथित डॉक्टर रिंकू मेहता के क्लीनिक पर छापा पुलिस थाने में मामला दर्ज

खैरथल अलवर

खैरथल थाना प्रभारी दारा सिंह ने बताया कि श्रम मंत्री टीकाराम जूली को मिली शिकायत के आधार पर अलवर  सीएमएचओ के द्वारा टीम गठित कर डॉक्टर छबील कुमार खैरथल के चिकित्सा प्रभारी डॉ नितिन शर्मा व डॉ भास्कर पांडे की टीम ने कथित डॉक्टर को मेहता के क्लीनिक पर दबिश दी जहां जांच में कुछ पर्चा भी बरामद हुए तथा जिसमें मरीजों को कुछ दवाई भी लिखी गई है वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि श्रम मंत्री टीकाराम जूली को मिली शिकायत के आधार पर सीएमएचओ अलवर द्वारा गठित 3 सदस्य डॉक्टरों की टीम ने कार्रवाई की वहीं डॉ रिकूं मेहता क्लियर विजन नाम से आंखों का क्लीनिक चलाता था तथाकथित डॉक्टर रिंकू मेहता अपनी आईडी में एमडी लिखता है । जबकि रिंकू मेहता के पास डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री है वही तीन सदस्य की टीम डा. छबील कपिल कुमार, डॉ नितिन  शर्मा, तथा भास्कर पांडे की टीम ने कार्रवाई की जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया । पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 420, 308 ,188 इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट की धारा 15(3) में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है

श्याम नूरनगर की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow