पुनम का सुपर गोल्ड जनजागृति शिरोमणि सम्मान चयन

Sep 26, 2020 - 20:26
 0
पुनम का सुपर गोल्ड जनजागृति शिरोमणि सम्मान चयन

राजसमंद ,राजस्थान 

राजसमंद  _   देवगढ़ क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुन्दी की संस्थाप्रधान पूनम यादव निवासी अलवर का फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी उदयपुर द्वारा डिजिटल  माध्यम से हिन्दी सप्ताह तहत प्रदेश स्तरीय स्लोगन लेखन में छ प्रतिभागी का सुपर गोल्ड जागृति शिरोमणि सम्मान में चयन हुआ। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार हिन्दी सप्ताह डिजिटल माध्यम से प्रदेश स्तरीय ओपन डिजिटल घर बैठे प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य प्रदेश स्तरीय स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक ईन्टाली एवं बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मावली के सोजन्य  से आयोजन हुआ। कार्यक्रम संयोजक डा. ओमप्रकाश किराड़ के अनुसार डिजिटल माध्यम की अध्यक्षता बसंत कुमार त्रिपाठी के सानिध्य में सुपर गोल्ड जनजागृति शिरोमणि सम्मान में चित्तौड़गढ़ से भगवानी गुर्जर, राजसमंद से किरण चौहान, अलवर से पूनम यादव, भीलवाड़ा से दिव्या वैष्णव उदयपुर से निरमा मेनारिया ओर कोटडा से गीता कुमारी पारगी आदि चयन हुआ। इसी प्रकार गोल्ड जागृति शिरोमणि सम्मान में आठ प्रतिभागी का चयन हुआ। सिल्वर जागृति शिरोमणि सम्मान में छ प्रतिभागी का चयन हुआ । कास्य जागृति शिरोमणि सम्मान में तीन प्रतिभागी का चयन हुआ।
हिन्दी सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर डिजिटल माध्यम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मावली रमेश सीरवी, विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चौधरी एवं उप तहसीलदार सनवाड़ डा. अभिनव शर्मा आदि को संस्था के  मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी ने डिजिटल माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित कर हिन्दी सप्ताह का समापन की घोषणा की।

  • जयन्तिलालकोशिथल की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................