चुनावी शंखनाद: महाराणा प्रताप को नमन कर आम आदमी पार्टी ने ग्राम व वार्ड समितियां गठन करने का दिया प्रशिक्षण
नाथद्वारा (राजसमंद, राजस्थान/ पप्पूलाल कीर) आम आदमी पार्टी राजसमंद के नाथद्वारा विधानसभा के खमनोर ब्लॉक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पंजाब सरकार में चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट, व आम आदमी पार्टी पंजाब प्रदेश उपाध्यक्ष (यूथ विंग) व प्रवक्ता सतनाम सिंह प्रदेश संयुक्त सचिव दिनेश चंद्र सनाढ्य एवं प्रदेश संयुक्त सचिव अमित वर्मा की अध्यक्षता में ग्राम समितियां एवं वार्ड समितियां बनाने का ग्राम पंचायत गांव गुड़ा खमनोर ब्लॉक एवम् ग्राम पंचायत केसुली गांव पीपलवास देलवाड़ा ब्लॉक में प्रशिक्षण दिया। ग्राम पंचायत गांव गुड़ा में सभा स्थल पहुंचने के पहले महाराणा प्रताप जी को नमन किया । कार्यक्रम में पंजाब सरकार के चेयरमैन सतनाम सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी राजस्थान की सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी प्रदेश में 50 साल कांग्रेस को और 18 साल भाजपा को मौका देकर देख लिया एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दे। प्रदेश संयुक्त सचिव दिनेश चंद्र सनाढ्य ने कहा
आम आदमी को पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य व भोजन प्राथमिक आवश्यकता है जिसे इन 75 सालों में कांग्रेश व बीजेपी नहीं दे सकी और जनता को गफलत में रखा । आम आदमी की उक्त सभी समस्याओं का समाधान केवल 5 वर्ष मे हो सकता है इसके लिए ईमानदारी से सरकार को काम करने की जरूरत है । इसलिए इसके लिए एक बार मौका केजरीवाल को दें । इसके साथ ही कांग्रेस वह बीजेपी धर्म की बात करते हैं व हिंदू धर्म की बात करके धर्म की राजनीति करते हैं । हकीकत में कांग्रेस ने हिंदू विरोधी 30 काले कानून बनाकर हिंदुओं के साथ अन्याय किया है । अगर बीजेपी ने राम मंदिर की बात करती है तो इससे पूर्व भारत के 400000 मन्दिरो को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने चाहिए व हिन्दू विरोधी 30 काले कानून को खत्म करें । यदि हम सरकार में आते हैं तो ईमानदारी से हिंदू धर्म हिंदू मंदिर के विरोधी कानूनों को हटायेगे । प्रदेश संयुक्त सचिव अमित वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।मंच संचालन युवा नेता पप्पू लाल कीर ने किया।
इस दौरान पंजाब सरकार में चेयरमैन सतनाम सिंह , प्रदेश संयुक्त सचिव दिनेश चंद्र सनाढ्य, प्रदेश संयुक्त सचिव अमित वर्मा, जिला महासचिव भरत पालीवाल, मिडिया प्रभारी पप्पू लाल कीर, सोसल मीडिया प्रभारी कपिल जैन, खमनोर ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेश चंदेल, देलवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल सुथार पंजाब आप नेता जोधवीर कांग यूथ विंग अध्यक्ष, जोगेश कुमार जोगा, हरभिंदर सिंह,दविंदर सिंह,गांव गुड़ा सर्कल अध्यक्ष राम सिंह, उसरवास सर्कल अध्यक्ष राकेश खटीक, मोखाडा सर्कल अध्यक्ष पार सिंह, सुरेश सोनी, भंवर सिंह, मुकेश खटीक, कालू लाल चंदेल, भगवान लाल खटीक, भंवरलाल लखारा, पुखराज सुथार, डालचंद लखारा, हरिराम जी चंदेल, पेमाराम बाबूलाल, हरीराम खटीक, चंपालाल खटीक, बाबूलाल, दिनेशसेवक ,बंशीलाल , बालचंद्र छगनलाल, धर्मचंद, लोकेश चंदेल, रमेश चंदेल, शांति लाल खटीक, आदि उपस्थित थे।