दो दिवसीय ऊंट सर्रा रोग नियंत्रण शिविर का हुआ समापन
सकट अलवर
सकट 26 सितंबर गांव राजपुर बड़ा में पशुपालन विभाग अलवर की ओर से आयोजित दो दिवसीय ऊंट सर्रा रोग नियंत्रण एवं उपचार शिविर का समापन शनिवार को हुआ। शिविर प्रभारी डॉ प्रदीप यादव ने बताया कि इस दो दिवसीय शिविर में 600 ऊंटो का सर्रा रोग के नियंत्रण के लिए उपचार किया गया। शिविर के दौरान संयुक्त निदेशक रमेश चंद मीणा, रोग निदान केंद्र अलवर के डॉ राजेश चौधरी, डॉ आलोक श्रीवास्तव जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे, तथा डॉ शैलेंद्र गुप्ता, पशुधन सहायक कमलेश मीणा , चेतराम मीणा, गोपेश कुमार ने शिविर में अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर रेबारी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम रेबारी लीलाराम रेबारी जगदीश रबारी रामकिशन रबारी सुवालाल रबारी पप्पू रेबारी आदि ऊंट पालक मौजूद रहे।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट