राजगढ़ रेंज के वन कर्मियों ने अपनी जान पर खेल खेलकर अवैध खनन वालों पर की कार्यवाही
रैणी (अलवर/ महेश चन्द मीना) अलवर के राजगढ रेंज के वनखण्ड उँकेरी - भूडा , में अवैध खनन कर ले जा रहे ट्रेक्टर का पीछा कर वन विभाग राजगढ़ - अलवर के वन कर्मचारियों श्री सत्येंद्र सिंह वन पाल एवं श्री हरीश तिवारी व अन्य कई स्टाफ वालो ने रामसिंहपुरा ग्राम के पास रोकने की कोशिश की तो अवैध खनन के पत्थरो से भरी ट्रॉली को ट्रेक्टर ड्राइवर वीजेंद्र मीणा व उसके भाई भीम सिंह निवासी ग्राम परवेणी ने वन विभाग की जीप को ट्रैक्टर से टक्कर मार कर भागने की कोशिश की लेकिन नीचे खड़े स्टाफ ने ट्रेक्टर को आगे से रोका तो ट्रेक्टर बचने की कोशिश में पास ही की खाई में जा गिरा।
इस कार्यवाही में वन विभाग की जीप को ट्रेक्टर ड्राइवर ने लगभग पूरी तरह से ही नष्ट कर दिया है । इस दौरान वनकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई तथा इस दौरान एक वन कर्मी को भी चोट लगी है। जिसको प्राथमिक उपचार दिया गया। मौके से पुलिस थाना रैणी को सूचना दी गई । पुलिस थाना रैणी की पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुची । यह अवैध खनन के खिलाफ पूरी कार्यवाही राजगढ़ रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक मीना के निर्देशन में की गई। रेन्जर दीपक मीना ने मिडिया को बताया कि दोनों के ख़िलाफ़ रैणी थाने एफ़आईआर दर्ज कराई गई है व वन विभाग एक्ट में मुक़दमा दर्ज किया गया है व आगे की क़ानूनी कार्यवाही भी की जावेगी। मिडिया को यह सारी जानकारी राजगढ रेन्जर दीपक मीना के द्वारा दी गई है।