खण्डेलवाल समाज अलवर की विशाल सेमीनार का हुआ आयोजन
अलवर में आज रविवार को नंगली सर्किल पर जयन्ती मालँ स्थित टॉप नोच रैस्टोरेंट में खंडेलवाल तकनीकी विकास समिति के द्वारा एक बिजनेस एंड प्रोफेशनल डेवलपमेंट मीटिंग का आयोजन किया गया कार्यक्रम संयोजक अनिल व महेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि मिटिंग में समाज के व्यापारिक, प्रोफेशनल और उद्योग से जुड़े हुए लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए । अपनी गतिविधियों को आज की तकनीकी का उपयोग करते हुए समाज के सभी लोगों के उत्थान और विकास के लिए किस प्रकार से उपयोग किया जाए। साथ ही युवा पीढ़ी को व्यापार के क्षेत्र से कैसे टच किया जाए जिससे कि वह नौकरी की ओर न भागकर व्यापार के क्षेत्र से जुड़े| इस मिटिंग में खण्डेलवाल तकनीकी विकास समिति के संस्थापक उज्जैन से डॉक्टर अशोक खंडेलवाल, बेंगलुरु से भुवनेश खंडेलवाल, कोटा से विवेक खंडेलवाल और जयपुर से राजस्थान प्रभारी एडवोकेट दीनदयाल ने समाज की पृष्ठभूमि पर चर्चा करते हुए देश भर के समाज बंधुओं को व्यापारिक क्षेत्र में एक साथ जुड़ने का आह्वान किया । अलवर जिले में व्यापारिक गतिविधियों को नए आयाम प्रदान करने हेतु सर्वसम्मति से उद्योगपति शशांक झालानी (सीबा मसाले वाले), डॉ० गौरव खंडेलवाल, शुभम खंडेलवाल को अलवर व्यावसायिक मंच की जिम्मेदारी सौंप गई । इस अवसर पर मीटिंग में अलवर जिला प्रभारी उमेश चन्द खण्डेलवाल , रघु मेठी, सतीश बडाया , बाबूलाल जी ठाकुरिया, यशवंत गुप्ता सहित 70 से 80 लोग उपस्थित रहे । अंत में दीपक गुप्ता ने सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।