सकट क्षेत्र में दिनभर रुक-रुक कर बरसीं मावठ
सकट.कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को सुबह से लेकर शाम तक रुक रुक कर मावठ की बारिश का दौर जारी रहने से दिन भर मौसम में ठिठुरन बनी रही। साथ ही आसमान में बादल छाए रहने के चलते दोपहर के समय कभी धूप तो कभी छांव का मौसम बना रहा। सर्दी के चलते लोग दिनभर गर्म वस्त्र ला दे रहे तथा बाजारों में दुकानदार अलाव जलाकर तापते हुए दिखाई दिए। रुक रुक कर हुई बारिश के चलते लोग अपने घरों में दुबके रहे। बारिश से शादी विवाह समारोह में भाग लेने जाने वाले लोगों एवं शादी समारोह वाले घरों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि इन दिनों मावठ होने से गेहूं चना वह जौ की फसलों को काफी फायदा होगा। लेकिन खेत खलियान में पककर तैयार खड़ी सरसों की अगेती फसल में नुकसान होने की आशंका है।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट