वीसी के माध्यम से कलक्टर ने दी मुख्यमंत्री को भीलवाड़ा जिले कि वस्तुस्थिति की जानकारी
भीलवाड़ा, 16 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों में कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति, रोकथाम व नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री रघु शर्मा, मुख्य सचिव, गृह विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त सहित अन्य अधिकारी उनके साथ मौजूद थे। जिला कलक्टर श्री राजेन्द्र भट्ट ने जिला मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ते हुए जिले की स्थिति से मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराया। मुख्यमन्त्री ने 21 जून से प्रारम्भ हो रहे 10 दिन के जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इसे सफल बनाने का आह्वान किया। सीएमएचओ डॉ मुस्ताक खान ने जिले में संक्रमितो की संख्या, जांच, इलाज और अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र महावर, जिला परिषद सीईओ श्री गोपाल राम बिरदा, एडीएम प्रशासन श्री राकेश कुमार, एडीएम सिटी श्री एनके राजोरा, एमजी अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण गौड़ कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहे।
राजकुमार गोयल की रिपोर्ट