महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने स्वच्छ भारत अभियान को लेकरमहुवा मैं झाड़ू लगाकर चलाया सफाई अभियान
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को स्वच्छ भारत अभियान कामहुवा मैं शुभारंभ करते हुए जिला अस्पताल सहित भरतपुर रोड सब्जी मंडी एवं मुख्य बाजार में अपने कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाकर आमजन को सफाई करने का संदेश दिया। जहां विधायक राजेंद्र प्रधान ने स्वयं ने झाड़ू लगाकर अभियान का शुभारंभ कर वहां मौजूद अधिकारियों को भी अपने-अपने कार्यालय में सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए निवेदन किया । विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पूरे भारत देश में चलाया गया अभियान है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्तमहुवा विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसे लेकर सभी विभागीय अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। विधायक राजेंद्र प्रधान ने बताया कि महुवा मंडावर क्षेत्र की नगर पालिकाओं को भी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं और इसका असर कस्बे वासियों को देखने को अब मिलने लग गया है
उन्होंने व्यापारियों,ठेले वालों से भी कहा कि आप लोग सड़क पर कचरा नहीं डालकर कचरा पात्र में ही डालें। जिससे सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मिलेगा और हमारे देश के प्रधानमंत्री का सपना स्वच्छ भारत अभियान सफल साबित होगा। उन्होंने कहा कि जब शहर स्वच्छ होगा तो मनुष्य का शरीर भी स्वस्थ होगा और स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य का आधार है। विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार डबल इंजन की सरकार मिलकर महुआ विधानसभा क्षेत्र के विकास के साथ स्वच्छता अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर स्वच्छता अभियान का निरीक्षण भी करेंगे और यह अभियान हमेशा चलता रहेगा। उन्होंने वहां मौजूद नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता मुकेश मीणा को सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाए रखन के निर्देश दिए। जहां विधायक राजेंद्र के स्वच्छता अभियान के शुभारंभ को लेकर जिला अस्पताल के बाहर लगे फव्वारे को भी शुरू करवाया गया। इस अवसर पर विनीत बंसल, गौ पुत्र अवधेश अवस्थी प्रवीण शर्मा, राधा मोहन हुडला, अमर सिंह खींची,नरेन्द्र ,शैलेश ,खेमा सैनी आकाश सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।