जिला अस्पताल महुवा में चल रहे ट्रॉमा वार्ड निर्माण कार्य में धांधली :विधायक राजेंद्र प्रधान ने किया निरीक्षण घटिया निर्माण सामग्री को लेकर रुकवाया निर्माण
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा - महुवा उपखंड मुख्यालय पर बन रहे जिला अस्पताल में चल रहे ट्रॉमा वार्ड निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जाने की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को महुवाविधायक राजेंद्र प्रधान मौके पर पहुंचे और निर्माण करने वाले ठेकेदार सहित एनआरएचएम के अधिकारियों और इंचार्ज से जानकारी ली। इस दौरान विधायक राजेंद्र प्रधान ने मौके पर काम ली जा रही वहां पड़ी बजरी को लेकर कहा कि इस घटिया किस्म की बजरी से निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में उच्च स्तर की सामग्री एवं उच्च स्तर की गुणवत्ता से ही निर्माण कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र में पूर्व की भांति चल रही निर्माण कार्यों में धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।विधायक राजेंद्र ने बताया किमहुवा जिला अस्पताल परिसर में ट्रॉमा वार्ड निर्माण कार्य 2 करोड़ 40 लाख की लागत से किया जा रहा है जिसमें बजरी की जगह बाणगंगा नदी की रेत काम में ली जा रही थी अब इसको काम में नहीं लेकर उच्च स्तर की निर्धारित मापदंड अनुसार बजरी मंगाई जाएगी।
इस दौरान विधायक राजेंद्र ने बताया कि क्षेत्र में पिछले वर्षों में हुए ऐसे घटिया स्तर के निर्माण कार्यों की भी जांच कराई जाएगी और धांधली पाए जाने पर अधिकारियों एवं दोषी ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भिजवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान की भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस पर कार्य करेगी और किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचारमहुवा विधानसभा क्षेत्र में नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को भी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के साथ गुणवत्ता जांचने के बाद ही निर्माण कार्य करने के निर्देश भी दिए। विधायक राजेंद्र मीणा ने वहां मौजूद एनआरएचएम के अधिकारियों व ठेकेदार से भी उक्त भवन निर्माण कार्य में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही दोबारा इस भवन का निरीक्षण करेंगे जहां अगर घटिया सामग्री का उपयोग पाए जाने पर भुगतान रुकवा दिया जाएगा। विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि विकास कार्यों में पिछले दिनों घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने की अनेक शिकायत उनके पास पहुंची है जिनकी शिकायत शीघ्र ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को भी की जाएगी और सभी विकास कार्यों की जांच करवाई जाएगी। इस दौरान महुवा चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर दिनेश मीणा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय शंकर बोहरा, हरिओम केसरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत बंसल, दिनेश बंसल, विमल जैन, नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता मुकेश मीणा, शैलेश , मुकेश, बलराम , खेमा सैनी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।