गोविन्दगढ़- बरवाड़ा में पुलिस पर हुए हमले का मुख्य आरोपी शराब तस्कर गिरफ्तार व दो बाल अपचारी निरुध्द
गोविंदगढ़ (अलवर) गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही के दौरान पुलिस गाड़ी व चालक उदेश कुमार पर हमले की घटना में शामिल आरोपीयो की धरपकड़ में पुलिस ने 1 शराब तस्कर व दो बाल अपचारीयो को निरुद्ध किया है ।
प्रकरण की गम्भीरता को लेकर आनन्द शर्मा (पुलिस अधीक्षक जिला अलवर) द्वारा आरोपियों की धरपकड हेतु दिए गए आदेश निर्देशो की पालना में सुरेश खींची अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व कमल प्रसाद मीना पुलिस उप अधीक्षक वृत लक्ष्मणगढ़ के निकटतम सुपरवीजन में थानाधिकारी हितेश शर्मा उप निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कानि. राजेश कुमार की विशेष सूचना पर गाव बरवाड़ा में दबिश देकर प्रकरण घटना का मुख्य आरोपी शराब तस्कर मुलजिम जरनेलसिंह पुत्र मंगल सिंह जाति रायसिख निवासी बरवाडा बास थाना गोविन्दगढ़ जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया एवं दो बाल अपचारीयो को निरुद्ध किया गया। इस प्रकरण में गिरफ्तार मुलजिम व निरुद्ध बाल अपचारीयों को आज पेश न्यायालय किया जावेगा। प्रकरण घटना में अन्य वांछित आरोपियों की तलाश जारी है।
घटना विवरण :- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर द्वारा सक्रिय अपराधिक गैंग एवं आर्म्स एक्ट, आबकारी अधि, एनडीपीएस एक्ट एंव स्थाई वारण्टी, उदघोषित अपराधीयो के विरूद्ध विविध एव निरोधात्मक कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 28-12-2023 को SHO हितेश शर्मा SI मय जाब्ता के अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही हेतु थाना क्षेत्र बरवाडा पहुंचे जहाँ अवैध शराब भट्टी व वाश नष्ट कार्यवाही के दौरान गांव बरवाड़ा के 8-10 आदमी औरतो ने सरकारी वाहन बोलरों एवं चालक उदेश कुमार पर हमला कर दिया बदमाशो द्वारा सरकारी वाहन को तोड फोड दिया व चालक के साथ लाठी डण्डो से मारपीट की। इस घटना के सम्बंध में थाना गोविन्दगढ़ पर अभियोग धारा 332,353 भादस व 3 पीडीपीपी एक्ट में दर्ज किया गया।