सरकारी कार्यों में अधिकारियों की लापरवाही : नाले पर नहीं लगाए फेरो कवर,आए दिन हो रहे हादसे
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) सरकारी कार्यों में अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा निर्दोष जनता को भुगतना पड़ता है।जिसकी बानगी शहर के इस्माइलपुर रोड पर देखने को मिली। वार्डवासियों ने बताया कि बिजली घर के सामने अध्यापक प्रेम चंद अरोड़ा के मकान से अंबेडकर नगर कालोनी रीको औद्योगिक क्षेत्र में एक वर्ष पूर्व नगरपालिका खैरथल द्वारा सड़क व नाला निर्माण कराया गया था।जिस ठेकेदार ने नाला निर्माण किया गया था उसने नाले को ढकने के लिए फेरो कवर बाद में लगाने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक कवर नहीं लगाए गए। नाला खुला होने की वजह से आए दिन नाले में निरीह पशु गिर जाते हैं। नालों के आसपास उगी बड़ी बड़ी घासों की वजह से कई स्थानों पर नाला दिखाई भी नहीं देता है। वार्ड के लोगों ने अनेकों बार फेरो कवर लगाए जाने के लिए नगरपालिका अब नगरपरिषद का ध्यान भी आकृष्ट किया गया लेकिन संभवतः वे किसी बड़े हादसे या जनहानि का इंतजार कर रहे हैं। वार्ड के कृष्ण चौधरी, रामकरण खटाना,अंकुर यादव धनु सेठ, भगवान दास, रूप चंद, संजय सहित कई लोगों ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही जिला कलेक्टर से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा।