यात्रियों से भरी टूरिष्ट बस मे लगी आग , बस पूरी तरह जल कर हुई कबाड
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गढ़ीसवाईराम के समीप नेशनल हाईवें 921 अलवर - महावीरजी मार्ग पर ग्राम खेड़ामंगलसिंह (पुलिस थाना रैणी के अन्तर्गत) के सरकारी स्कूल के सामने शनिवार सुबह लगभग पांच बजे बालाजी ट्यूर एण्ड़ ट्रैवल्स की यात्रियों से भरी टूरिष्ट बस मे आग लग गई और बस पूरी तरह जल कर कबाड मे तब्दील हो गई।
मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली साहदरा निवासी गाड़ी मालिक अनंगपाल सिंह चौधरी व ड्राईवर सुरेन्द्र ने बताया कि गाड़ी दिल्ली से बालाजी के लिए जा रही थी जिसमे 35 सवारिया बैठी हुई थी।
सुबह लगभग पांच बजे ग्राम खेड़ामंगलसिंह के पास गाड़ी के इंजन से धुआं उठता दिखाई दिया तो चालक ने बोनट खोल कर देखा तो इंजन मे सॉर्ट सर्किट हो जाने से आग लग गई थी तो ड्राईवर ने अपनी सूझबूझ से बोनट वापिस बंद कर दिया और सवारियो को बस से शिघ्रता से उतरने के लिए कहा , थोड़ी देर मे ही बस से सभी यात्री सुरक्षित उतार लिए गये और ड्राईवर की सूझ बूझ से यह बड़ा हादसा होते होते टल गया।
समय रहते आग का पता लग गया नहीं तो उसमे बैठी 35 सवारियो की जान भी जा सकती थी। सुबह पांच बजे की घटना व सर्दी ज्यादा होने से आस पास के ग्रामीण भी मदद के लिए कम ही लोग आ पाये।
स्थानीय ग्रामीण भरतसिंह परमार , हरनाथ सहित कई लोगो की मदद से अग्रिशमन गाडिय़ो को सूचना दी गई जिस पर महुवा व राजगढ़ से दमकल की गाड़ीयां आई और जलती हुई गाड़ी की आग बुझाई तब तक गाड़ी पूरी तरह जल कर कबाड़ बन गई थी। उधर गाड़ी मालिक ने अपनी दूसरी गाड़ी जो कि बालाजी खड़ी थी उसको बुला कर सभी सवारियो को बालाजी पहुंचाया।
मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी एसएचओ राजेश मीना द्वारा दी गई है।