महाराणा प्रताप स्मारक समिति चावंड के ब्रांड एम्बेसडर बने दिलीप पटेल सिरोही
सिरोही (रमेश सुथार) वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के स्मारक स्थल,महलों के खंडहर एवं समाधि स्थल को पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकसित करने एवं महत्वपूर्ण बनाने हेतु माउंट आबू के ब्रांड प्रमोटर, सिरोही जिले के ब्रांड एंबेसडर, फिल्म मेकर श्रीमान दिलीप जी पटेल सिरोही को महाराणा प्रताप स्मारक समिति चावंड का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है
दिलीप पटेल ने देश धर्म हित के लिए कई कार्य किए है जिसे देखते हुए महाराणा प्रताप स्मारक समिति चावंड ने महाराणा प्रताप के ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन दृष्टिकोण से बढ़ावा देने और एक नई पहचान दिलाने के लिए दिलीप पटेल को ब्रांड एंबेसडर के पद पर नियुक्त किया है चावंड अपने आप में काफी ऐतिहासिक धरोहर है जिसे पर्यटन के दृष्टिकोण से सबके समक्ष रखने का कार्य अब से दिलीप पटेल सिरोही करेंगे
भगवती प्रसाद आमेटा, अध्यक्ष महाराणा प्रताप स्मारक समिति, चावंड
देश धर्म की धरोहरों के लिए मेरे द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की युवाओं और देश के सभी लोगो के बीच बनी उनकी अविश्वसनीय छवि को फिर से सबके सामने रखेंगे जिससे उनके स्मारको और धरोहरों को नई पहचान मिल सके और साथ ही इस खुशी के पल में खुद को गौरांवित महसूस कर रहा हूं।
दिलीप पटेल सिरोही ब्रांड एंबेसडर महाराणा प्रताप स्मारक समिति,चावंड तितरडी स्थित कुशाल बाग पैलेस में समारोह पूर्वक श्री पटेल को नियुक्ति पत्र सौंपा गया, इस मौके पर महाराणा प्रताप स्मारक समिति के प्रमुख भामाशाह राजेंद्र सिंह तितरडी, आजीवन सदस्य ईश्वर टेलर, अध्यक्ष भगवती प्रसाद आमेटा,कोषाध्यक्ष ख्याली जैन, प्रचार प्रचार मंत्री भानु प्रताप सिंह कृष्णावत, सदस्य सी पी साहू मौजूद थे