रेलवे फाटक पर ट्रेक्टर का टूट गया हुक, मच गई खलबली
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जिला मुख्यालय पर ओवरलोड वाहनों पर कोई अंकुश नहीं लगने से आए दिन हादसे होते रहते हैं। लेकिन जिला सहित स्थानीय प्रशासन इस ओर गंभीर नहीं है। ऐसा ही नजारा शनिवार शाम को देखने को मिला जब नई अनाज मंडी से एक ट्रेक्टर ओवरलोड माल भरकर रीको औद्योगिक क्षेत्र में जा रहा था कि अचानक रेलवे फाटक के पास ट्रैक्टर ट्राली का हुक टूट गया। गमीनत यह रही कि ट्राली पलटने से बच गई। अन्यथा भीड़ भाड़ में बड़ा हादसा घटित हो जाता।
लोगों ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ, दो माह पूर्व ही रेलवे के दोनों फाटकों के बीचों बीच ऐसा ही नजारा हुआ था।जिसकी वजह से दो यात्री ट्रेनों को आउटर व स्टेशन पर काफी देर रुकना पड़ा था। तथा पूर्व में भी अनेकों बार हुक टूटने की घटना हो चुकी है। कस्बे के मध्य में बने रेलवे फाटक पर अधिकांश समय अत्यधिक यातायात का दबाव बना रहता है। जहां पुलिस के सामने से ओवरलोड वाहन बेधड़क होकर गुज़रते हैं लेकिन आज तक ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।