सेवा भारती समिति की बैठक आयोजित : बाल संस्कार केंद्र प्रकल्प का किया दर्शन
वंचित , शोषित ,उपेक्षित और अभावग्रस्त वर्ग की सेवा करना हमारा लक्ष्य - गजेंद्र अवस्थी
कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी) वंचित , शोषित ,उपेक्षित और अभावग्रस्त वर्ग की सेवा करना ही *सेवा भारती समिति का लक्ष्य है।सेवा भारती द्वारा दिये गए चार आयाम शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलम्बन,सामाजिक पर कार्य कर इस वर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य हम सभी कार्यकर्ताओं को करना है। यह बात प्रांतीय सेवा भारती समिति के प्रांत सामाजिक आयाम प्रमुख गजेंद्र अवस्थी ने प्रवास के दौरान कोटपूतली केंद्र पर आयोजित बैठक में कही । उन्होंने भगवान राम सहित अनेक सेवा कार्यो के उदाहरण देते हुए सेवा कार्यो के महत्व को बताया।
अवस्थी ने बैठक में कोष संबंधी कार्यो पर भी कार्यकर्ताओ से चर्चा की । बैठक में सह प्रान्त मंत्री महेश गोयल ने आगामी 24 फरवरी को आयोजित होने वाले श्रीराम जानकी पंचम सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों की चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओ से जानकारी ली । जिला अध्यक्ष प्रवीण भूषण ने विवाह सम्मेलन में अधिक से अधिक जोड़े सम्मलित करवाकर विवाह सम्मेलन को सफल बंनाने की बात कही । जिला मंत्री महेश चंद सैनी ने कार्यकर्ताओं को विवाह सम्मेलन हेतु जिमेदारी सौपी।बैठक के बाद प्रवासी कार्यकर्ता प्रान्त सामाजिक आयाम प्रमुख गजेंद्र अवस्थी, विभाग प्रकल्प प्रमुख विनोद साह ने चतुर्भुज में चल रहे श्री ध्यान जी महाराज बाल संस्कार केंद्र का दर्शन कर बालको को संस्कार की बाते बताई व मानसिक विकास हेतु एक खेल भी खिलाया । वही सेवा बस्ती में रहने वाले परिवारों से संपर्क भी किया। बैठक में सह जिला मंत्री मुरली राम गूर्जर, सह जिला मंत्री बीना सोनी, जिला सामाजिक आयाम प्रमुख रतन लाल मोरिजावाला,जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बालस्या,नगर मंत्री छाजूराम सैनी नगर शिक्षा आयाम प्रमुख पूरण चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।