ग्राम बसई में आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में बोले विधायक हंसराज पटेल
जरूरतमंदों की सेवा में विशाल कम्बल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन : जन सेवा ही जनप्रतिनिधि का धर्म व कर्म :- पटेल
कोटपूतली।(बिल्लुराम सैनी) नववर्ष के अवसर पर सोमवार को निकटवर्ती ग्राम बसई में भाजपा नेता बी एल मीणा द्वारा जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह व जरूरतमंदों के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन विधायक हंसराज पटेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर पटेल व अतिथियों ने भाजपा नेता मीणा की ओर से सैकड़ों की संख्या में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया। कार्यक्रम में विधायक पटेल समेत उपप्रधान प्रतिनिधि एड. राजेन्द्र रहीसा, पूर्व प्रधान विक्रम सिंह तंवर व बनवारी लाल यादव, भाजपा नेता जयराम सिंह गुर्जर, रामस्वरूप छेपट, बाबूलाल गुर्जर, हवासिंह गुर्जर आदि का माला व साफा पहनाकर ग्रामीणों द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक पटेल ने कहा कि जन सेवा ही जनप्रतिनिधि का प्रथम धर्म व कर्म होता है। आने वाले 05 वर्षो के समय में ना तो क्षेत्र के विकास में कोई कमी छोड़ी जायेगी एवं ना ही गरीब, शोषित, पीडि़त व वंचितों की सेवा में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी। उन्होंने सभी ज्वलंत समस्याओं के हर सम्भव समाधान का भरोसा दिया। साथ ही लम्बित विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण किये जाने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इससे पूर्व विधायक हंसराज पटेल ने कोटपूतली स्थित कार्यालय पर नववर्ष के मौके पर आये भाजपा कार्यकर्ता व आमजन का अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्हें शुभकामनायें भी प्रेषित की।