ट्रक ड्राइवर की हड़ताल के कारण महंगी हुईं सब्जियां
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)कमलेश जैन
कल तक जो सब्जी बाजार में ₹40 किलो बिकती थी वह आज 60 से 70 रुपए किलो तक हो गई है। वहीं सब्जी विक्रेता प्रकाश चंद प्रजापत ने बताया कि आने वाले एक-दो दिन में सब्जियां अगर मंडी में नहीं आएगी तो भाव चौगुने तक हो सकते हैं।
नए हिट एंड रन कानून के विरोध में प्रदेश भर के ट्रक, डंपर, बस पिकअप और ऑटो चालकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। उपखंड क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ में भी इसका असर देखने को मिलने लगा है। बाहर से आने वाले वाहनों के पहिए थम गए हैं जिससे अब आमजन में भी थोड़ा डर देखने को मिलने लगा है। चाहे किराने की बात करें या सब्जी और फल फ्रुट की लोगों ने स्टॉक करना शुरू कर दिया है । जिसकी वजह से आम दिनों की बजाय मंगलवार को भाव सब्जी में भी बढ़ गए हैं।
कल तक जो सब्जी बाजार में ₹40 किलो बिकती थी। वह आज 50 से 60 रुपए किलो तक हो गई है।
इधर, अपनी सब्जियों को बेचने के लिए आने वाले किसानों के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें देखी जा रही हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें मंडी में सब्जियां लाने के लिए वाहन नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में उनकी फसलें और सब्जियां खेत में पड़ी पड़ी खराब हो रही है। लोगों ने इन सबको ध्यान में रखते हुए अभी से सामान एकत्र करना शुरू कर दिया है। ताकि उनको बाद में किसी तरह की समस्या ना हो इसकी वजह से अब सामान के दाम भी बढ़ गए हैं।
कस्बे की कृषि उपज मंडी में भी बाहर से आने वाले ट्रक अभी बंद हो गए हैं। सरकारी बसों के साथ निजी बसों का संचालन तो चल रहा है। लेकिन बस ड्राइवर को भी पता नहीं है कि वह गंतव्य स्थान तक पहुंच पाएंगे या नहीं। ऐसे में रोडवेज बस स्टैंड पर ड्राइवर यात्रियों से पहले ही कह देते हैं कि अगर कहीं रास्ते में जाम लगा हुआ होगा तो उन्हें नजदीकी डिपो पर ही उतार दिया जाएगा। ऐसे में बसों में यात्रा करने वाले यात्री भी काफी परेशान हो रहे हैं। भीषण सर्दी में कम दूरी की यात्रा तो बाइक से कर रहे हैं।