कोटकासिम पुलिस को मिली सफलता, प्याज कट्टे चोरी करने वाले गैंग के दो मुल्जिम गिरफ्तार
कोटकासिम (दीपक शर्मा)
कोटकासिम थाना क्षेत्र मे दिनांक 10.11.2023 को पालपुर की ढाणी, बीरीरानी से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किये करीब 35 कट्टो की चौरी का खुलासा करते हुए थाना कोटकासिम पुलिस की गठित टीम द्वारा गौपनीय सूचना के आधार पर प्याज के कट्टे चोरी करने वाले दो चोरों को कस्बा तिजारा से दबोचा । साथ ही बैचे गये चोरी के माल में से 20 हजार रुपये की दौनों चोरों से हुई बरामदगी । करीब 45 मुकदमें दर्ज हैं शातिर चोर साहुन लपाला के खिलाफ
घटना विवरण दिनांक 10.11.2023 को परिवादी मनोज कुमार निवासी पालपुर की ढाणी, बीबीरानी ने रिपोर्ट दर्ज कारवाई की कि मैंने व मेरे साझेदार सुबे सिंह पुत्र मुंशीराम ने मिलकर प्याज की फसल बोई थी । दिनांक 09.11.2023 की रात्रि तैयार प्याज की फसल के करीब 156 कट्टे खेत में रखे थे जिनमें से अज्ञात चोर प्याज के कट्टे चोरी कर ले गये । इस रिपोर्ट पर धारा 379 आईपीसी में दर्ज कर जांच शुरू की गई व अज्ञात चोरों की तलाश हेतू थानाधिकारी थाना कोटकासिम नंदलाल उ.नि. के नैतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया । साईबर सैल की मदद ली गई घटनास्थल की बीटीएस लिवाई गई व संदिग्ध मोबाईल नम्बरों का बारीकी से विश्लेषण किया जाकर जांच पड़ताल की गई । गौपनीय रुप से जानकारी की गई व DST टीम खैरथल तिजारा की मदद ली गई दिनांक 31.12.2023 को कस्बा तिजारा से प्याज चोरी करने वाली गैंग को दो सदस्य साहुन निवासी लपाला व ताहिर निवासी अरंडका को दबोचने में सफलता प्राप्त हुई ।