बाल संप्रेषण एवं किशोर गृह परिसर में साफ सफाई कर किया श्रमदान
दौसा/सुमित कुमार बैरवा
दौसा राजकीय बाल संप्रेषण एवं किशोर गृह परिसर में श्रमदान कर के चारों ओर साफ सफाई की गई इस दौरान परिसर के अंतर्गत कूड़े कचरे व नालियों को साफ किया गया जिला बाल कल्याण समिति न्यायपीठ दौसा अध्यक्ष मुकेश ठीकरिया ने बताया स्वच्छता को पहली और सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के रूप में सभी को लेना चाहिए अपने आसपास के वातावरण की स्वच्छता भी हमारी जिम्मेदारी है विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचने का यह बिल्कुल सरल उपाय है इस दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य शमीम अहमद, सोनिका शर्मा, चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर रश्मि वशिष्ठ ,कनिष्ठ सहायक संतराम मीणा ,कंप्यूटर ऑपरेटर तिलक राजावत, मैनेजर परशुराम मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सैनी, काउंसलर रवि राजोरिया, पैरामेडिकल स्टाफ नरेंद्र सिंह बैरवा, लोकेश मीणा, राहुल मेहरा सहित सभी स्टाफ मौजूद रहा l