श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय में हुआ शैक्षणिक मेले का आयोजन : छात्र-छात्राओं ने बनाई प्रोजेक्ट चार्ट मॉडल
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे में घूम चक्कर के नजदीक स्थित श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय परिसर में शैक्षिक मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अधिशासी अधिकारी वर्षा चौधरी ,विशिष्ट अतिथि गोकुलचंद सैनी ,प्रधानाचार्य इब्राहिम शेख, सत्य प्रकाश सैनी ,बजरंग लाल स्वामी ,डॉक्टर राजेंद्र कुड़ी ,सेवानिवृत्ति व्याख्याता रामकिशोर डीग्वाल, अमित सैनी ,तन्मय असवाल एवं महाविद्यालय सचिव पवन मिश्रा व प्राचार्य डॉक्टर फुलाराम कुमावत ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की l
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट चार्ट मॉडल बनाए । जिसके माध्यम से विज्ञान भूगोल इतिहास सूर्य ग्रहण पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण सौर ऊर्जा स्मार्ट सिटी आदि के बारे में बताया गया शैक्षिक मेले में प्रथम स्थान पर स्मार्ट सिटी द्वितीय स्थान इको फ्रेंडली एनर्जी सोर्स एवं तृतीय स्थान पर सौरमंडल रहा विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न मॉडल बनाएं हाइड्रोलिक ब्रिज मतदान केंद्र मानव का उदय विकास प्राचीन जल संग्रह पद्धति सूर्ययन और भी अन्य मॉडल आकर्षण के केंद्र रहे ।इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता गण डॉक्टर कमल कुमार नायक, नरेश कुमावत, राजेंद्र ढेनवाल, सरवन चौधरी ,सिकंदर मील ,सज्जन कुमार शर्मा, राजेश सैनी, घनेंद्र पाल सिंह, सुरेश सैनी, विनोद बरवड़ ,कासिम कुरैशी, रुबीना ,नीतू सैनी ,अनीता वर्मा ,प्रवीण शर्मा ,वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे l महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर फुलाराम ने सभी का आभार व्यक्त किया।