तिजारा में निकाली गई भव्य कलश व भगवा शोभा यात्रा
तिजारा ,राजस्थान
तिजारा में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत वितरण हेतु भव्य कलश व भगवा शोभायात्रा निकाली गई। तिजारा के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या से पूजित अक्षत वितरण हेतु गुरुवार को भव्य कलश यात्रा व भगवा शोभायात्रा निकाली गई। श्री राम मंदिर कार्यक्रम समिति के सहसंयोजक व मोनी बाबा गौशाला आश्रम के महामंत्री प्रदीप जैन उर्फ डब्बू तथा अनिल गुप्ता के नेतृत्व में डीजे व गाजे बाजे के साथ श्री हनुमान मंदिर बगीची श्री दूधाधारी तिजारा से विशाल शोभा यात्रा प्रारंभ की गई, जिसके साथ भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई, जिसमें महिलाओं ने बहुत बढ़कर भाग लिया। शोभा यात्रा में आगे चल रहे साधु संतों ने यात्रा की सुंदरता को और बढ़ा दिया। श्री श्याम मंदिर की ओर से चांदी के रथ में आमंत्रित प्रचार सामग्री को राम भक्त बड़े श्रद्धा के साथ खींचकर चल रहे थे। वही आदर्श अभिनय समाज तिजारा की ओर से भी श्री राम दरबार की बहुत ही आकर्षक झांकी निकाली गई, जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की। राम भक्त गले में भगवा पटका डालकर तथा हाथों में झंडा लेकर श्री राम भजनों के साथ झूमते गाते तथा जय श्री राम के नारे लगाते हुए साथ-साथ चल रहे थे, जिससे तिजारा भक्ति मय हो गया। शोभा यात्रा जैन मंदिर, अनाज मंडी से सरे बाजार होते हुए होलीटीबा होकर शिव मंदिर मालीवाडा पहुंची, जहां सभी ने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके उपरांत आमंत्रित प्रचार सामग्री वह निमंत्रण पत्रक सभी 25 वार्डों के प्रभारी को वितरित की गई। वार्ड प्रभारी आमंत्रित अक्षत वह पत्र घर-घर पहुंचाएंगे। इस अवसर पर राम मंदिर कारसेवकों व साधु संतों का भगवा वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया। यात्रा को सफल बनाने में निस्वार्थ भाव से सेवा देने वाले सहयोग का भी सम्मान किया गया। अंत में प्रसाद वितरण कर यात्रा का समापन किया गया। इस अवसर पर महंत महात्मा पंडित वेदराम महंत, जसवंत जसू महाराज, प्रदीप जैन, अनिल गुप्ता, महेश गुप्ता, पूर्व पार्षद कमल गुर्जर, राकेश डाटा, कुणाल सुनारिया, इंदर सिंह दहिया, फूल सिंह सैनी, एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बने सिंह विधुरी, सैनी समाज प्रधान कृष्ण सैनी, कैप्टन श्योनारायण सैनी, ओम प्रकाश गुप्ता, पार्षद अनिल बंसल, आचार्य महेश, राजेश शर्मा, राजेश यादव, देशपाल यादव, सुभाष सैनी, अध्यापक शीशराम सैनी, ललित आहूजा, खिल्लूराम सैनी, हरिओम सैनी, महेश सेन, नवल किशोर सैनी, पदमचंद सैनी सहित बहुत बड़ी तादाद में श्री राम भक्त मौजूद रहे।
- मुकेश शर्मा