ग्राम सभा बरिस्ता मे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
प्रतापगढ़,यूपी (सुरेश यादव)
प्रतापगढ़ = मानधाता विकास खंड के ग्राम सभा बरिस्ता के बरियार पुर में अक्षत वितरण की योजना बनाई गई जिसके कार्यक्रम उद्घाटन सत्र में भारत माता, श्रीराम के चित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलित करके वंश बहादुर , प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता सिंह, कथा वाचक शास्त्री करुणा शंकर दूबे महाराज, धीरेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर मान सिंह गहरवार , कमलेश सिंह अशोक सिंह, हरिकेश बहादुर सिंह, अखिलेश पाण्डेय, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, डाक्टर के पी सिंह, भाईलाल गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, राम जी गुप्ता,व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे
इस अवसर पर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान जिला सह संयोजक डा.मान सिंह गहरवार के प्रबुद्ध जनों को सम्बोधित करते हुए कहा... की पूरे जिले में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रत्येक ग्राम सभा प्रत्येक घर-घर में पूजित अक्षत ,पत्रक व श्री राम मंदिर का चित्र यह तीन वस्तु को लेकर प्रत्येक घर में संपर्क करना है (अर्थात श्री राम मंदिर श्री धाम अयोध्या जी दर्शन करने जाने का निमंत्रण देना) साथ ही साथ यह भी आमंत्रित करना है कि 22 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक अपने ग्राम सभा के मंदिर पर सभी राम भक्तों को एकत्रित करके हनुमान चालीसा ,सुंदरकांड का पाठ, भजन ,कीर्तन करें ..और श्री अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा टीवी के माध्यम से लाइव प्रसारण देखें.. और शाम को अपने-अपने घरों में दीपक जलाएं और यह उत्सव धूमधाम से मनाये, डाक्टर के पी सिंह ने बताया कि त्रिलोकी पुर स्थित बजरंग धाम से भजन-कीर्तन के साथ कथावाचक शास्त्री करुणा शंकर दूबे महाराज के नेतृत्व और युवा कवि अखिलेश पाण्डेय के मार्गदर्शन मे शनिवार को सुबह 9 बजे से ग्राम सभा बरिस्ता मे घर-घर पूजित अक्षत और पत्रक, श्री राम मन्दिर का चित्र पहुंचाया जायेगा, ग्राम सभा बरिस्ता के ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की 22 जनवरी को काली माई मन्दिर पर भजन-कीर्तन का कार्यक्रम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान आयोजित किया जायेगा, इसी तरह से डाक्टर के पी सिंह ने कहा की 22 जनवरी को बजरंग धाम त्रिलोकी पुर पर भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, कवि अखिलेश पाण्डेय ने बताया की पूरे पाण्डेय स्थित बुढिया माई धाम पर 22 जनवरी को भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, बैठक मे उपस्थित सभी लोगो का आभार जलपान के पश्चात कमलेश सिंह ने व्यक्त कर, कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की