राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ( तखतगढ़ ) की इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार हेतु चयनित
तखतगढ (बरकत खा)
तखतगढ़ पालिका क्षेत्र में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत बालिका रागिनी वैष्णव पुत्री नारायण दास का 8 वीं बोर्ड परीक्षा 2023 प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परिक्षा 2023 में सम्पूर्ण जिला पाली में ओबीसी वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करने पर इदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार2023 -24 हेतू चयन किया गया है। ध्यातव्य है कि यह पुरस्कार बालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर द्वारा राजस्थान में विभिन्न जिलों में 12 वीं - 10 वीं तथा 8 वीं बोर्ड परीक्षा में सामान्य ओबीसी एसबीसी, एससी , एस टी दिव्यांग श्रेणी में ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को श्रेणीवार प्रदान किया जाता है सस्थाप्रधान गजेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि बालिका रागिनी वैष्णव ने बालिका विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत रहने हुएं 8 वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में 600 में से 583 अंक लाकर 97. 16 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए सम्पूर्ण जिला पाली में ओबीसी वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बालिका वर्तमान में इसी विधालय में कक्षा 9 की नियमित छात्रों है । बालिका शिक्षा फाऊंडेशन जयपुर द्वारा रागिनी वैष्णव को इस उपलब्धि पर 4000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी । बालिका के पिता नारायण दास तखतगढ़ कस्बे में रेडिमेड की दुकान चलाते हैं । बालिका की इस उपलब्धि पर नगरवासियों में हर्ष है