अलवर जिले के स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित
अलवर ,राजस्थान
अलवर जिला कलेक्टर`अविचल चतुर्वेदी ने 5 जनवरी बाद 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया अलवर कलेक्टर ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 8वीं तक अवकाश घोषित किया।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेश के निर्देशानुसार विद्यालयों में दिनांक 25 दिसम्बर 2023 से 05 जनवरी, 2024 तक शीतकाल अवकाश घोषित किये गये थे लेकिन आगामी दिनों में तापमान गिरने से सर्दी का प्रकोप बढने व शीत लहर की अधिक संभावना को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक/प्रारंभिक शिक्षा अलवर द्वारा शीतकालीन अवकाश उपरान्त भी विद्यालयों में अवकाश रखे जाने हैतु निवेदन किया ।
जिस पर अलवर जिला कलेक्टर`अविचल चतुर्वेदी ने अलवर जिले के समस्त राजकीय / गैर राजकीय / सीबीएसई विद्यालन में कक्षा 01 से 08 तक दिनांक 06.01.2024 से दिनांक 10.01.2024 तक अवकाश घोषित किया जाता है तथा कक्षा 09 से 12 के छात्रों हेतु विद्यालय समय प्रातः 10:30 से पूर्व नहीं रखा जावे। शिक्षको एवं संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा। इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले राजकीय / गैर राजकीय (CBSE सहित) विद्यालयों के विरून नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जावेगी ।