एसडीएमसी बैठक में स्कूल की बाउंड्री कराने को लेकर सदस्यों के साथ हुई चर्चा
कठुमर (अलवर, राजस्थान अशोक भारद्वाज) कठुमर उपखंड मुख्यालय पर नोडल केंद्र राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को प्राचार्य विराज चौहान व सरपंच शेर सिंह मीणा की मौजूदगी में एसडीएमसी बैठक में स्कूल के विकास कार्यों को लेकर सदस्यों से चर्चा की गई और प्राइमरी खंड के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थी इसी विद्यालय में सम्मिलित होने के चलते बैठक व्यवस्था हेतु स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर बाउंड्री कराने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सकारात्मक रूप से सभी सदस्यों ने अपनी अपनी राय रखी, इसी दौरान गत दिनों स्कूल परिसर से एक मोटरसाइकिल चोरी होने पर बताया कि स्कूल के आधे भाग को राजकीय कॉलेज को दे दिया गया है। जिसके चलते कॉलेज में आने के बहाने अनेक संदिग्ध लोग आते जाते रहते हैं और चोरी की घटनाएं घटित होने का अंदेशा बना रहता है। जिसके लिए बैठक में कॉलेज और स्कूल के मध्य भी बाउंड्री कराने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में राबाउमावि की प्रधानाचार्या बीना मीना, हंसराज मीणा उप प्रधानाचार्य, व्याख्याता उमेश चौधरी भूमि दत्त शर्मा, शारीरिक शिक्षक शिब्बो राम सोनी, देवेश भारद्वाज, प्रवीण खंडेलवाल, केदार शर्मा, अनिल कूलवाल,पवन कष्यप,जमुना प्रसाद शर्मा, पप्पू राम गुप्ता, सुशील चौधरी, यतीश खण्डेलवाल, सन्तोष ठेकेदार आदि मौजूद रहे।