प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना में आवेदन आमंत्रित
भरतपुर, 05 जनवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड की ओर से प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुसूचित जाति के व्यक्तियो को बैकिग योजनान्तगर्त रोजगार हेतु शहरी पोप, ग्रामीण पोप, ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा, उन्नत नस्ल गाय, भैंस, बकरी, व्यक्तिगत पम्प सैट व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शहरी, ग्रामीण में आवेदन भरवाये जा रहे है।
परियोजना प्रबंधक ने बताया कि उक्त योजना में अनुसूचित जाति के व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्रो में पंचायत समिति, शहरी क्षेत्रो में नगर निकाय अथवा अनुजा कार्यालय कमरा नम्बर 57 कलक्ट्रेट भरतपुर से आवेदन निशुल्क प्राप्त कर एवं पूर्ण भरकर संलग्न दस्तावेजो के साथ संबधित पंचायत समिति, नगर निकाय, अनुजा कार्यालय में सीधे ही जमा करा सकते है। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा ऋण वितरण करने पश्चात लाभार्थी को व्यवसाय की ईकाई लागत का 50 प्रतिशत (अधिकतम पचास हजार) अनुदान राशि दी जावेगी। आशार्थी योजनाओं की अधिक जानकारी के लिए अनुजा कार्यालय कमरा नम्बर 57 कलैक्ट्रेट, भरतपुर में सम्पर्क कर सकते है।
--00--