कथित अपहृत युवती ने परिजनों से बताया खतरा, सुरक्षा की लगाई गुहार
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बे के भीतरबाड़ी क्षेत्र से करीब 10 दिन पहले कथित रूप से अपहृत हुई युवती अपने वकील के साथ कोतवाली पहुंची और बताया कि उसने अपनी मर्जी से अपने मंगेतर से शादी कर ली है। उसने पुलिस के समक्ष अपने परिजनों से खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। फिलहाल पुलिस ने युवती को नारी निकेतन भेज दिया है। अब उसके न्यायालय में बयान कराए जाएंगे। गौरतलब है कि भीतरबाड़ी निवासी एक व्यक्ति ने गत 27 जनवरी को मामला दर्ज कराते हुए बताया कि 26 जनवरी को उसकी 21 साल की पुत्री को पड़ौसी युवक बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। मामले के अनुसंधान अधिकारी एएसआई दामोदर शर्मा ने बताया कि अपहृत युवती अपने वकील के साथ खुद चलकर थाने पहुंची। जिसने पुलिस को बताया कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से आर्य समाज मंदिर भरतपुर में शादी कर ली है और उसने अपने मंगेतर शिवराम सैनी को अपना पति मान लिया है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसे अब अपने परिजनों से खतरा है। ऐसे में उसे सुरक्षा मुहैया कराई जाए। फिलहाल युवती को नारी निकेतन भेजा गया है। जल्दी ही कोर्ट में युवती के धारा 164 के तहत बयान कराए जाएंगे। इसके बाद मामले में कोर्ट के आदेश अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। चूंकि युवती व युवक दोनों के घर पास-पास है और शुरू से ही मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा था।