मारपीट कर लूट करने का आरोप - मामला दर्ज
अलवर,राजस्थान
अलवर शहर के एन ई बी थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में एक दर्जन लोगों ने मिलकर एक युवक के साथ की मारपीट लूट की वारदात को दिया अंजाम पीड़ित मौसम खान ने बताया मन्ना का निवासी अख्तर ने सामलो निवासी मौसम खान की स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे उसकी स्कूटी क्षतिगत हो गई इसका विरोध करने पर अख्तर ने उसे गाली गलौज से बात की विवाद इतना बढ़ गया कि अख्तर ने अपने साथियों को फोन करके मौसम खान की दुकान पर बुला लिया करीब एक दर्जन लोगों ने मिलकर लाठी डंडों व रोड से हमला कर दिया पीड़ित मौसम खान ने बताया वह सामोला निवासी है और ट्रांसपोर्ट नगर में उसकी स्पेयर पार्ट्स की दुकान है पीड़ित का कहना है हमारी उन लोगों से कोई भी पुरानी रंजिश नहीं है उन लोगों ने मेरे पर बिना कोई विवाद के हमला किया है बस मैंने इतना ही कहा था कि मेरी स्कूटी को टक्कर क्यों मारी है इसी में हमारा विवाद हुआ पीड़ित ने यह भी बताया उन लोगों ने मेरे गले से 18500 रु लेकर फरार हो गए पीड़ित के परिजनों ने घायल अवस्था में पीड़ित को इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां से पीड़ित को प्राथमिक उपचार दिया गया पीड़ित ने एन ई बी थाने में युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया पीड़ित का कहना है कि उन लोगों ने पीड़ित को धमकी दी कि अगर मामला दर्ज कराया तो जान से मार देंगे फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
- अनिल गुप्ता