जन-जन तक पहुंच रही केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
टपुकडा (मुकेश शर्मा )
टपुकडा क्षेत्र के गांव रभाना में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। गांव में यात्रा के पहुंचने पर मंगल क्लश द्वारा बने सिंह गुर्जर, देशपाल यादव, प्रधानाचार्या डॉ विजय लक्ष्मी मुखीजा ने स्वागत किया। देशपाल यादव ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में आमजन को योजनाओं के लाभ के साथ-साथ उनकी शिकायत का निवारण भी कैंप में किया जा रहा है जिससे कि आमजन में कैंप के प्रति उत्साह बढ़ रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम में मोबाइल वैन आमजन के बीच आकर्षण का केन्द्र बनी रही।
उन्होंने बताया कि कैंपों में धरती कहे पुकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही स्कूल के नन्हे-नन्हे बच्चों ने प्रस्तुति देकर कैंप की शोभा बढ़ाई। कैंप में विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी जैसे योगा, स्पोर्ट्स गेम, क्विज कराए गए। वहीं भारत को विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में ग्राम वासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं विधायक महंत बालकनाथ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार नन्नुमल यादव, विकास अधिकारी इंद्राज मीणा, डॉ रविप्रकाश मीणा, डॉ मनोज यादव, बने सिंह गुर्जर, कुलदीप, रामसिंह जांगिड, प्रदीप कुमार,उप सरपंच सुनील, अमित कुमार, इरशाद खान, लक्ष्मी, रिंकू चौधरी सहित समस्त अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।