खैरथल रेलवे स्टेशन पर कोच नंबर बताने वाले पैनल और उद्घोषणा यंत्र लगना शुरू :लम्बे समय से विभिन्न सामाजिक संगठन व दैनिक यात्री संघ कर रहे थे मांग
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
खैरथल रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से चली आ रही कोच इंडीकेशन सिस्टम व अनाउंसमेंट सिस्टम की मांग पूर्ण हो गई है। इसके तहत रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर कोच इंडीकेशन व लाउडस्पीकर लगने प्रारंभ हो गए हैं। जिससे रेल यात्रा करने वालों में खुशी का माहौल है।
खैरथल निवासी यश भूरानी,गौरव आमेरिया, मोहित भूरानी, मनीष शर्मा, वीरेंद्र सिंह सहित अनेकों लोगों ने बताया कि खैरथल रेलवे स्टेशन पर कोच इंडिकेशन सिस्टम नहीं होने से अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ट्रेन कोच कहां आएंगे इसके लिए बार - बार स्टेशन मास्टर कार्यालय में जाकर जानकारी लेनी पड़ती थी, लेकिन वहां से भी सटीक जानकारी नहीं मिलती थी। जिसके चलते ट्रेन आने पर कोच ढ़ूंढने के लिए काफी भाग-दौड़ करनी पड़ती थी और अफरातफरी का माहौल बन जाता था। जिससे दुर्घटना होने का भय बना रहता था। अब कोच इंडिकेशन व लाउडस्पीकर लगने से यात्रियों को कोच व ट्रेन के आगमन की जानकारी ट्रेन आने से पूर्व ही मिल जाएगी। जिससे काफी सहुलियत रहेगी। दैनिक रेल यात्री संघ व खैरथल विकास समिति सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रेलवे का आभार व्यक्त किया है।