महा रक्तदान शिविर का आयोजन कल :बैठक में स्वामी ध्यानगिरी महोत्सव की तैयारियों को दिया अंतिम रूप
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
क्षेत्र के विख्यात संत स्वामी ध्यानगिरी महाराज की 32 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित दो दिवसीय महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक कर अंतिम रूप दिया गया।
पूज्य सिंधी पंचायत अलवर के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा ने बताया कि गुरु मंगलगिरी संयास आश्रम ( शिवालय ) के गद्दीदार स्वामी गोविंद गिरी महाराज के सानिध्य में आयोजित सेवादारों की तृतीय बैठक में सभी तैयारियों पर चर्चा कर अंतिम रूप देते हुए जिम्मेदारियां सौंपी गई। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व आश्रम पर 7 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक महा रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। जिसमें 400 युनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है।बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी लालचंद रोघा, पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल के अध्यक्ष मुखी मनोहर लाल रोघा,मुखी अशोक महलवानी, टीकम दास मूरजानी, नामदेव रामानी, स्वामी लीलाशाह सेवा समिति के वासदेव दासवानी, कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार हीरालाल भूरानी, वासदेव नांगल मौजिया सहित अनेकों सेवादार मौजूद रहे।
उधर, बैठक में उपस्थित पुष्करणा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ध्रुव ठक्कर ने कहा कि रक्तदान शिविर सहित संपूर्ण महोत्सव की व्यवस्थाओं में उनका समाज सक्रिय रूप से सहयोग करेगा।