रिसिवरी में ली गई मन्दिर मूर्ति गोपालजी नीमकाजोहडा की जमीन पर अतिक्रमण
नीमकाथाना (सुमेरसिंह राव) नीमकाथाना जिले के उदयपुरवाटी तहसील केनिकटवर्ती ग्राम नीमका जोहडा में विराजमान भगवान श्री गोपालजी की उदयपुरवाटी नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर लगती बेस कीमती जमीन खसरा नंबर 9 के कब्जे काश्त को लेकर 2008 में मन्दिर पुजारी रामजीदास वैष्णव और भूमाफिया के बीच अनेको बार हुई मारपीट की काफी FIR के गम्भीर विवाद के चलते उपखण्ड मजिस्ट्रेट उदयपुरवाटी द्वारा विवादित सम्पूर्ण जमीन को कुर्क कर तहसीलदार उदयपुरवाटी को रिसीवर नियुक्त कर दिया था जिस पर हाल ही में 23 दिसम्बर को नीमका जोहडा स्टैंड पर भूमाफिया ने जेसीबी मशीन लगाकर करीब 50 X 50 वर्ग फीट में निर्माण करना चालू कर दिया रिसीवर के आदेश से तीन दिन तक लगातार बार बार पटवारी हल्का ने निर्माण करने वालों को पाबन्द किया लेकिन नही मानने पर 29 दिसम्बर को पुजारी रामजीदास के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में मन्दिर मूर्ति में आस्था रखने वालों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई और अतिक्रमण हटवाने और किया गया निर्माण तुडवाने के साथ ही सख्त कार्यवाही की माग की जिस पर तहसीलदार दोलाराम बाजिया, गिदावर मोहनलाल गोठवाल , गिरधारीलाल और हल्का पटवारी छापोली के साथ मोके पर पहुच कर भूमाफिया घासीराम शिवप्रसाद और इनकेगिरोह के लोगों को सख्ती के साथ कब्ज़ा और निर्माण नही करने के लिए पाबन्द करते हुए अतिक्रमण कर किया गया निर्माण अतिकर्मी को खुद हटवाने के लिए पाबन्द कियालेकिन इस सबके बावजूद अतिक्रमियो ने नीमका जोहडा बस स्टैंड पर बने यात्री विश्रामगृह के पीछे की कुर्क की गई जमीन पर छड़ीयों की बाड लगाकर लगभग 50 X 50 वर्ग फीट में बाडा बना लिया और इतनी ही जमीन पर पक्का मकान निर्माण कर लिया और करीब 50 X 50 वर्ग फीट में टीन सेड लगाकर और करीब 10 X 10 वर्ग फीट में लेटरिन बाथरूम बनाकरऔर जेसीबी मशीन लगाकर करीब 80 X 80 वर्ग फीट भूमि को समतलीकरण करके अतिक्रमण कर लिया साथ ही 40 X 40 वर्ग फीट में और समतलीकरण कर रहे है