शिव जी के व्रत करने वालों की पूर्ण होती है हर मनोकामनाएं - स्वामी कमलदास
बडौदा मेव :- नववर्ष के उपलक्ष्य में अलवर जिले के थाना बडौदा मेव अन्तर्गत ग्राम पंचायत बडका के श्री सीता राम जी महाराज के प्रांगण में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्री शिवमहापुराण कथा के चौथे दिन शिव महापुराण कथा के कथा वाचक स्वामी कमलदास ने आज शिव जी के वृत्तों की कथा विस्तार से सुनाई। उन्होंने कहा कि जो निर्मल मन से शिव जी के ब्रतों को करता है तथा शिव जी के ब्रतों की कथा को सुनता है उसकी समस्त मनो कामनाएं शिव जी अवश्य पूर्ण करते हैं। बापू जी ने एक उदा हरण देते हुए बताया है कि अपनी परम पवित्रता पर पूरा विश्वास करो। भक्त प्रतीक्षा नहीं करते, बल्कि भक्त वत्सल भगवान शंकर भक्त की प्रतीक्षा करते हैं। मैं जैसा भी हूँ, भगवान शंकर का हूँ।जो साधक निर्मल मन से भगवान शंकर को अपना लेता है, उनसे प्रेम करना चाहता है, वह पतित है, महान् दुराचारी है या सदाचारी, उच्च वर्ण का है या नीच वर्ण -जाति -का इस बात का भगवान् शंकर जरा भी विचार नहीं करते। जो उनको चाहता है, उनके साथ प्रेम करना चाहता है वे उससे प्रेम करने के लिये सदैव उत्सुक रहते हैं। साधक उनसे जितना प्रेम करता है, वे उससे कितना अधिक प्रेम करते हैं इसका वाणी द्वारा कोई वर्णन नहीं कर सकता।