अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में मरीज के परिजनों ने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ की हाथापाई
अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में संचालित हो रही इमरजेंसी ओपीडी में संचालित डॉक्टर श्याम मोहन गोयल के साथ मरीज के परिजनों द्वारा हाथापाई करने का मामला सामने आया है । इसी समय नर्सिंग स्टाफ के लोग डॉक्टर का बीच बचाव करने आया तो एक नर्सिंग कर्मचारी के साथ भी हाथापाई कर दी । यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया उसके बाद मरीज के परिजन हाथापाई करने के बाद अपने मरीज को रैफर करवा कर निजी अस्पताल में ले गए जबकि अस्पताल में संचालित पुलिस चौकी होने के बावजूद भी पुलिसकर्मी हाथापाई के दौरान मौके पर नहीं पहुंचे।
हाथापाई होने के बाद पुलिस बाद में पहुंची और घटना की जानकारी ली डॉ श्याम मोहन गोयल ने बताया कि उनकी पहली बार इमरजेंसी ओपीडी में ड्यूटी थी इसी दौरान बक्शी नाम का मरीज आया उस समय डॉक्टरों के पास और भी मरीज दिखाने के लिए मौजूद थे लेकिन मरीज के परिजनों ने कहां की पहले हमारे मरीज को देखो इतने में डॉक्टर मरीज का बीपी चैक करने लग गए इतने में मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि मरीज को सही नही देखा जा रहा है। इतने में मरीजों और डॉक्टरों के साथ कहा सुनी हो गई तथा नौबत हाथापाई पर पहुंच गई। जैसे ही ट्रोमा वार्ड का नर्सिंग स्टाफ एवं कर्मचारी बीच बचाव करने पहुंचे तो नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारियों के साथ भी मारपीट कर दी।
यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया मरीज के परिजन नर्सिंग स्टाफ सहित डॉक्टर को धक्का मुक्की हाथापाई करते हुए दिखाई दिए ।उन्होंने बताया कि इमरजेंसी ओपीडी में तीन रेजिडेंट डॉक्टर की ड्यूटी थी लेकिन वह अपनी ड्यूटी पर नहीं थे डॉक्टर श्याम मोहन गोयल ने इस मामले की सूचना अस्पताल प्रशासन को दी मौके पर अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सुनील चौहान पहुंचे और घटना की जानकारी ली और पुलिस को शिकायत दी गई।