नदी में छोड़ रहे थे अनट्रीट पानी:वीडियो बनाया तो CETP के सुपरवाइजर पर हमला कर पैर तोड़े
पाली में फैक्ट्री से अनट्रीट पानी बांडी नदी में छोड़े जाने का वीडियो बना रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (CETP) ट्रस्ट के दो सुपरवाइजर पर शनिवार रात हमला कर दिया । और आरोपियों ने सरियों से ताबड़तोड़ वार कर एक सुपरवाइजर के दोनों पैर तोड़ दिए।
सदर थाने के SHO रामप्रताप सिंह ने बताया- पीड़ित के भाई महेश ने रविवार को सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई पाली के शक्तिनगर निवासी विनोद शर्मा (45) सीईटीपी प्लांट में सुपरवाइजर है। विनोद का काम फैक्ट्रियों से चोरी-छिपे रंगीन पानी बांडी नदी में छोड़ने वालों की चेकिंग करना है।
पैरों पर बरसाए ताबड़तोड़ सरिए
आरोपियों ने विनोद पर सरिए बरसाना शुरू कर दिया। विनोद के सिर, छाती और दोनों पैरों पर सरियों से ताबड़तोड़ वार किए। उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। सिर में भी गंभीर चोट लगी। कुछ देर बाद ब्रजेश सीईटीपी ट्रस्ट के स्टाफ और अध्यक्ष अनिल गुलेच्छा को लेकर मौके पर पहुंचा। तब तक वे लोग भाग चुके थे।
रिपोर्ट में महेश ने आरोप लगाया कि आरोपी विनोद के गले से सोने की चेन और जेब में रखे 5 हजार रुपए भी ले भागे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायल विनोद को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलने पर रविवार सुबह समाज के लोग हॉस्पिटल पहुंचे। इनमें विजयराज गौड, सोहन गौतम, कनिष्क शर्मा, ताराचंद शर्मा, मनीष शर्मा, मुरलीधर गौड़, श्रीचंद शर्मा, अशोक जोशी सहित कई लोग थे। घटना को लेकर एसपी डॉ गगनदीप सिंगला को ज्ञापन सौंपा गया है।