संसद भवन नई दिल्ली मे अलवर जिले के रैणी ब्लॉक से ग्राम पंचायत पाटन सरपंच सरोज मीना ने अधिवेशन में लिया भाग
रैणी(अलवर) महेश चन्द मीना
5.01.2024 को संसद भवन , नई दिल्ली में एक दिन की विशेष कार्यशाला प्रशिक्षण में राजस्थान के अलवर जिले से एकमात्र महिला जनप्रतिनिधी के रूप मे रैणी-उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाटन सरपंच सरोज मीना ने उक्त कार्यशाला मे भाग लिया । इस कार्यक्रम में राजस्थान से 50 सरपंचो को व पूरे देश से क़रीब 500 सरपंचों को बुलाया गया। जिसमे चेंज मेकर के रूप में कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पाटन की महिला सरपंच सरोज मीना ने भाग लिया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम बिरला , लोकसभा अध्यक्ष रहे व साथ मे अन्य सांसद भी इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य देश में संविधान का पालन करना व महिलाओं को सशक्तीकरण बनाना रहा । कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने बताया कि गत दिनों दिल्ली पार्लियामेंट में भारत सरकार की ओर से संविधान में महिलाओ की सुरक्षा, उनके अधिकार और सम्मान को लेकर एक कार्यशाला आयोजित हुई । जिसमे भारत सरकार के जन प्रतिनिधियो की ओर से महिलाओ को उनके सामाजिक दायित्व के साथ साथ समाज और राजनीति में महिलाओ की अहम भूमिका उनके सुरक्षा अधिकार सम्मान आदि विषयों पर जानकारी दी गई ।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय महिला आयोग के सानिध्य मे शी इज चेन्ज मेकर पंचायत से संसद तक महिलाओ को प्रोत्साहित करने के लिए एकदिवसीय विशेष कार्यशाला प्रशिक्षण के रूप मे आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका पाटन सरपंच सरोज मीना को मिला , यह रैणी क्षेत्र के लिए एक गौरवपूर्ण बात है और इसके लिए सरोज सरपंच को बधाई दी जा रही है।
मिडिया को यह सारी जानकारी पाटन सरपंच सरोज मीना के द्वारा दी गई है।