विधायक की अनुशंसा पर अस्पताल में उपकरण खरीद के लिए विधायक कोटे से 19 लाख 66 हजार 700 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी
किशनगढ़ बास/अलवर
किशनगढ़ बास। विधायक दीपचन्द खैरिया द्वारा किशनगढ़बास सीएचसी को मॉडल हॉस्पिटल बनाने के बाद मशीनों के लिए की गई अनुशंसा पर प्रसाशनिक स्वीकृति जारी कर दी गयी है। विधायक के मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि गत दिनों विधायक दीपचन्द खैरिया ने किशनगढ़बास सीएचसी को मॉडल सीएचसी बनाने की घोषणा की थी, जिसकी लेकर सीएचसी में जरूरी मशीनों के लिए अनुशंसा की थी जिसपर विधायक कोटे से 19 लाख 66 हजार 700 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गयी है। जिसमे इंफ्रारेड लैंप थेरेपी, एक्सरे विवर बॉक्स, कोटरी मशीन,ऑप्थेलमोस्कोप, मल्टी पैरा मोनिटर, ब्लड सेल काउंटर 3 पार्ट सीबीसी मशीन, एक्सरसाइज टेबल, लेम्प सेडोलेस सीलिंग लोर्टेबल लेम्प, ओटी लेबर रूम एमओटी इमरजेंसी वार्ड हेतु ऑक्सीजन सेंटल सप्लाई लाइन, कोर्डियक मोनिटर विथ डी फेब्रिलेटर, इमरजेंसी रिक्ससेशन किट, डिजिटल एक्सरे मशीन के लिए स्वीकृति जारी की गई है।
श्याम नूरनगर