राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित

Jan 7, 2024 - 18:10
Jan 7, 2024 - 18:52
 0
राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित

राजगढ़। राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारो  इकाइयों के तत्वाधान में द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ राव सज्जन सिंह ने बताया कि शिविर का प्रारंभ बौद्धिक सत्र से हुआ। बौद्धिक सत्र के दौरान डा टीकम चंद मीना ने विधार्थियो को 8 जनवरी से आयोजित हो रहे खेल सप्ताह के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. भगत सिंह ने भी अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियो और आगामी विश्वविद्यालय परीक्षाओं के बारे में समझाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश मीना के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने महाविधालय परिसर तथा खेल मैदान में श्रमदान किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रतिराम जाटव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वयं सेवकों के माध्यम से समाज सेवा, देश सेवा और परहित का ध्यान रखे जाने की बात कही। कार्यक्रम में प्राचार्य ने विधार्थियो को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों में भागीदारी हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रतिराम जाटव ने किया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow