पंचायत समिति सेवर के गांव मुरबारा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
भरतपुर .......योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग तथा रमेश चंद्र महावर संयुक्त निदेशक कृषि द्वारा आज़ पंचायत समिति सेवर के गांव मुरबारा में, विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया और भाग लिया।
संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग, योगेश कुमार शर्मा ने शिविर में उपस्थित किसानों को उद्यानिकी विभाग की योजनाओं, फसलों का पाले से बचाव तथा नैनो यूरिया का ड्रोन द्वारा छिड़काव से होने वाले लाभों की विस्तार से जानकारी दी। शिविर में जिला कलक्टर लोकबंधु तथा उपखंड अधिकारी रवि कुमार भरतपुर द्वारा नैनो यूरिया के ड्रोन द्वारा छिड़काव के सजीव प्रदर्शन का शुभारंभ करते हुए किसानों से इसे अपनाने की अपील की। रमेश चंद्र महावर संयुक्त निदेशक कृषि ने किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी । स्थानीय सहायक कृषि अधिकारी योगेश शर्मा ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा जैविक और प्राकृतिक खेती की जानकारी दी । इस दौरान जिला कलक्टर ने स्थानीय किसान बसंता राम को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया।
इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा गांव अटारी में आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों के लिए बैठक ली गई । जिला कलक्टर ने गांव अटारी में सर्वार्थ सिद्धि एफपीओ का भी अवलोकन किया। एफपीओ के चेयरमैन ब्रजभूषण शर्मा ने एफपीओ द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर महोदय को एफपीओ द्वारा संचालित विभिन्न इकाइयों का अवलोकन भी कराया।
योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान तथा रमेश चंद्र महावर ने मुख्यालय लौटते समय उद्यान विभाग द्वारा किसान राजवीर तथा अन्य को उपलब्ध कराए गए निःशुल्क सब्जी बीज किट प्रदर्शन क्षेत्र बैंगन, पालक तथा मटर का भी अवलोकन किया गया।