गूरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर शिष्यों ने लिया गुरुजी का आशीर्वाद
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) उपखंड मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शिष्यों ने गुरुजी का आशीर्वाद प्राप्त किया।अल सुबह से ही शिष्य अपने अपने गुरुजी के यहां पहुंचे और उन्हें दान दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। लधु काशी के नाम से विख्यात एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली कस्वा वैर में पं रमेश चन्द शुक्ल एंव पं हरिशंकर शुक्ल जी के यहां शिष्यों ने पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। एवं शिष्यों ने भंडारा में प्रसादी ग्रहण की। श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज के मन्दिर प्रांगण में भी शिष्यों ने बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा मन्दिर प्रांगण में चल रहे भंण्डारा में प्रसादी ग्रहण की। पंचायत समिति वैर के खंड विकास अधिकारी सुरेश बागौरिया एवं दिल्ली से पधारी मानवाधिकार आयोग की टीम ने बाबा के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण की। मन्दिर ट्रस्ट के राजबहादुर नगायच,दिलीप सिंह,छैलविहारी गोयल, रामस्वरूप मारवाड़ी, देवेन्द्र शर्मा, एवं मन्दिर पुजारी बाबा सीयाराम एवं अन्य सदस्यों ने मानवाधिकार टीम का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया।साथ ही श्री श्री 1008श्रीबाबा मनोहर दास जी महाराज के धूना पर भी अल सुबह से ही भक्तों का पहुंचना प्रारंभ हो गया और आशीर्वाद प्राप्त किया। मन्दिर प्रांगण में प्रसादी का बितरण किया। कस्बा का बातावरण भगवान के जयजयकारों से गुंजायमान हो उठा। दिनभर कस्वा में भक्ति रस का आलम रहा।