केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करना पहली प्राथमिकता :- अग्रवाल
नवनियुक्त जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने ग्रहण किया कार्यभार
कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी) कोटपूतली-बहरोड़ जिले की नवनियुक्त जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में विधिवत् रूप से पदभार ग्रहण किया। अग्रवाल जिले की दूसरी जिला कलेक्टर है, इससे पूर्व कल्पना अग्रवाल अनूपगढ़ जिले की कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुकी है। इस दौरान जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल का अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिला कलेक्टर अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद किया। जिला कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर योजनाओं से वंचित नागरिकों को लाभान्वित करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, एसडीएम मुकुट सिंह, तहसीलदार सौरभ गुर्जर, जिला जनसंपर्क अधिकारी नितिन कुमार, कलेक्टर के निजी सचिव रामचंद्र गुर्जर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व आईएएस कल्पना अग्रवाल जिला कलेक्टर अनूपगढ़ तथा एस.आई.पी.एफ विभाग में निदेशक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत थी। जिनका स्थानांतरण कर कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर लगाया गया है। वहीं निवर्तमान जिला कलेक्टर शुभम चौधरी को सिरोही जिला कलेक्टर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।