खेल सप्ताह का शुभारम्भ, छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में लिया भाग
कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी) राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के अन्तर्गत आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार डाबला रोड़ स्थित श्रीमती पाना देवी मोरीजावाला राजकीय कन्या महाविधालय में सोमवार को प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह ने माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर खेल सप्ताह का शुभारम्भ किया। प्राचार्य ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। उन्होंने छात्राओं से खेलों में बढ़-चढकऱ भाग लेने का आह्वान किया। प्रथम दिन दौड़, भाला फेंक, तस्करी फेंक, गोला फेंक, लम्बी कूद आदि विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें महाविधालय की छात्राओं ने बढ़-चढकऱ भाग लिया।
100 मी. दौड़ में निशा सैन प्रथम, आरती सैनी द्वितीय व सीमा सैनी तृतीय रही। 200 मी. दौड़ में रक्षा यादव प्रथम, संतोष कसाना द्वितीय व मैना वर्मा तृतीय रही। 400 मी. रीले दौड़ में प्रियंका सैनी एवं टीम प्रथम, निकिता सैनी एवं टीम द्वितीय व अर्पिता सैनी एवं टीम तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक प्रतियोगिता में कोमल यादव प्रथम, अर्पिता सैनी द्वितीय व सानिया जाखड़ तृतीय रही। तस्करी फेंक में सीमा सैनी प्रथम, मोना धानका द्वितीय व पायल मीना तृतीय रही। भाला फेंक में मोना धानका प्रथम, सीमा सैनी द्वितीय व कोमल यादव तृतीय रही। लम्बी कूद में आरती सैनी प्रथम, टीना शर्मा द्वितीय व सीमा सैनी तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान महाविधालय स्टॉफ व छात्रायें मौजूद रही।