योजनांतर्गत ऋण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी तक बढ़ाई
पाली (बरकत खां)
पाली, 08 जनवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा संचालित विभिन्न राष्ट्रीय निगमों की ऋण योजनाओं के अन्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाईकर्मी/स्वच्छकार, विशेष योग्यजन एवं ओबीसी वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाने की योजनान्तर्गत ऋण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 21 जनवरी तक बढ़ाई गई हैं।
स्वयं का रोजगार लगाने के इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां अनुजा निगम ऑनलाइन पोर्टल पर स्वयं की एसएसओ आईडी से अथवा निकटतम ई-मित्र की सहायता से ऋण हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 21 जनवरी तक कर सकते है। आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, वार्षिक आय प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पाली जिले का मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बैंक पास की प्रति आदि संलग्न की जानी है। आशार्थियों का चयन जिला स्तरीय अप्रेजल कमेटी द्वारा मूल दस्तावेजों की जांच/स्क्रीनिंग किया जाकर लक्ष्यानुसार किया जायेगा। विस्तृत जानकारी हेतु अनुजा निगम, पाली कार्यालय राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. पाली (राज.) कमरा नं. 34 जिला परिषद्, कलेक्ट्रेट परिसर, पाली में सम्पर्क कर सकते हैं।