विधुत विभाग की लापरवाही सें करंट लगने से दहाना गांव में भैस की मौत परिवार के गुजारे का सहारा छिना
पहाड़ी तहसील के गांव दहाना में विधुत विभाग के कर्मीयो की लापरवाही से एक बेसहारा विधवा की भैस के उपर 11 केंबी का विधुत तार टूट कर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है।
पहाड़ी (डीग) पहाड़ी तहसील के गांव दहाना में विधुत विभाग के कर्मीयो की लापरवाही से एक बेसहारा विधवा की भैस के उपर 11 केंबी का विधुत तार टूट कर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। जिसकी रिर्पोट पहाड़ी थाने दर्ज करा दी गई है।दहाना निवासी इरफान खा ने बताया हैकी गरीब परिवार के बेसहारा विधवा सर्जिना पत्नि वारिस के घर के उपर विधुत विभाग की ११केवी विधुत लाइन जा रही थी। जिस के जर्जर तारो को हटवाने के लिए केई वार शिकायत दर्ज कराई गई।लेकिन विधुत विभाग ने कोई कार्यवाही नही की है।जिसके परिणाम स्वरूप सात जनवरी को अन्य दिनो की तरह नियत स्थान पर भैस बधीहुई थी।समीप मे बच्चे खेल रहे थे। अचानक विधुत तार टूट कर गिर गया जिसकी चपेट मे भेस आ गई। जिसने मौकपर दम तोड दिया गनीमत यह रही की बच्चे बाल बाल बच गए। भैस की कीमत करीब डेढ लाख रूपये बताई गई है। बताया गया है सर्जिना अपने परिवार को पालन पोषण इस भेस का दूघ बेच कर किया करतीथी। घटना की सूचना पहाडी थानो के देे दी गई है।