प्रभु श्री राम के की प्राण-प्रतिष्ठा में भाग लेने अयोध्या के लिए बालक रवाना: स्केटिंग करता हुआ 704 km की तय करेगा दूरी
अलवर,राजस्थान
जिसके साथ प्रभू श्री राम का साथ हो वह हर मुश्किल हर तकलीफ और हिम्मत से हर मंजिल पा लेता है बात कर रहे हैं कोटपूतली जिले के लक्ष्मी नगर निवासी हिमांशु सैनी की यह बालक स्केटिंग करता हुआ अपने घर से अयोध्या की दूरी तय करने निकला है ।
हिमांशु सैनी का अलवर शहर में सनातन गौ रक्षा दल ने सम्मान किया राम भक्त हिमांशु सैनी ने बताया की वह सातवीं की कक्षा के छात्र है एक दिन उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो देखी कि लोग पैदल कई दूरी तय कर लेते हैं उनके मन में आया क्यों ना मैं अपने घर से अयोध्या जाऊं उन्होंने अपने पिता अशोक कुमार से अयोध्या जाने की बात कही अशोक कुमार ने उनको मंजूरी दे दी और उनके साथ अयोध्या निकल पड़े हिमांशु सैनी के पिता का कहना है मेरे बच्चे ने मेरे से कहा कि पिताजी मैं अयोध्या जाना चाहता हूं ।
और हिमांशु सैनी को स्केटिंग आती है तेरी हिमांशु सैनी स्केटिंग पर ही निकल पड़ा अयोध्या की दूरी 704 किलोमीटर है और हिमांशु सैनी एक दिन में आशीष से 100 किलोमीटर की दूरी तय कर रहा है जल्दी हिमांशु अयोध्या पहुंच जाएगा इसी के साथ हिमांशु का कोटपूतली बानसूर अलवर वह जगह-जगह स्वागत हो रहा है विभिन्न संस्थाओं के लोग हिमांशु सैनी का स्वागत कर रहे हैं हिमांशु ने अपने उम्र वाले बच्चों के लिए यह संदेश दिया कि कभी भी जीवन में हार नहीं माननी चाहिए।
- अनिल गुप्ता