गणतंत्र दिवस को लेकर जिला कलेक्टर ने जिला सचिवालय में ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
खैरथल ,राजस्थान
जिला कलक्टर खैरथल-तिजारा हनुमान मल ढाका ने 26 जनवरी को लेकर जिला सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उन्होने गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह के लिए बैठक व्यवस्था, माइक, टेंट, ट्रैफिक व्यवस्था, ध्वजारोहण की व्यवस्था, मंच संचालन, मिनट टू मिनट कार्यक्रम, निमंत्रण पत्र वितरण व्यवस्था, प्रशंसा पत्र एवं मोमेंट, मार्च पास्ट, परेड, झांकी प्रदर्शन, फोटोग्राफी, प्रचार प्रसार, विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस एवं मेडिकल टीम के साथ ही अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए विभागवार कार्य विभाजन करते हुए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किए।
बैठक में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किए जाने वाले प्रबंधों के संबंध में निर्देश प्रदान किए। 22 जनवरी तक आवेदन होंगे स्वीकार बैठक में जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले व्यक्तियों के आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरे हुए, संबंधित विभागाध्यक्ष द्वारा अनुमोदन एवं पूर्ण जांच के पश्चात भिजवाने पर ही स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निजी संस्थानों के संबंध में नियोक्ता द्वारा अनुमोदन एवं पूर्ण जांच के पश्चात ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। साथ यह भी आवश्यक है कि आवेदनकर्ता विगत 3 वर्ष में जिला स्तर पर सम्मानित ना हुआ हो तथा उसके संबंध में किसी प्रकार की जांच या आपराधिक मामला दर्ज न हो। बैठक के दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।
- हीरालाल भूरानी